गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, ढाई घंटे में पाया काबू

गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, ढाई घंटे में पाया काबू
  • वॉक इन दा वुड्स रेस्टोरेंट में  लगी आग
  • शार्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण
  • फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया

गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, ढाई घंटे में पाया काबू

गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 4 में स्थित वॉक इन दा वुड्स रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मशक्कत से आग पर काबू पाया।
गाजियाबाद में चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया की वैशाली सेक्टर 4 के रेस्टोरेंट वॉक इन द वुड में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पाकर फायर स्टेशन वैशाली से तीन दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। इसके साथ ही फायर स्टेशन कोतवाली से दो गाड़ियां व फायर स्टेशन साहिबाबाद से एक गाड़ी को रवाना किया गया। रेस्टोरेंट के इलेक्ट्रिकल सॉफ्ट में आग लगी थी। आग सजाने के लिए रखे गए थर्माकोल और लकड़ी के समान तक में फैल गई।
गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, ढाई घंटे में पाया काबू
गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, ढाई घंटे में पाया काबू

आसपास में पूरा मार्केट धुएं से भर गया

बिल्डिंग में धुआं भर गया इसके बाद दमकल कर्मियों ने दीवार को कटर से तोड़ा साथ ही खिड़कियों को तोड़कर अंदर घुसे। यह रेस्टोरेंट अप्पर ग्राउंड फ्लोर पर है। आसपास में पूरा मार्केट धुएं से भर गया है। धुएं को निकालने की कोशिश की जा रही है।

दीवार तोड़ कर अंदर घुसे कर्मचारी

आग भीषण होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मचारी दरवाजे से अंदर नहीं जा सके। दमकल कर्मियों ने कटर से दीवार काटी। साथ  ही साथ ही खिड़कियों को हथौड़े से तोड़कर कर्मचारी अंदर जा सके। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया है जिसको निकालने की कोशिश जारी है।

ढाई घंटे में आग पर पाया काबू

आग बुझाने के लिए वैशाली, घंटाघर और साहिबाबाद स्टेशन से चार गाड़ियों को बुलाना पड़ा। छह गाड़ियों को आग को बुझाया। आग बुझाने में ढाई घंटे लग गए। रेस्टोरेंट का सामान जल गया।
WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x