लोनी में सिलेंडर फटने से दो की मौत

लोनी में सिलेंडर फटने से दो की मौत

लोनी में सिलेंडर फटने से दो की मौत

लोनी में सिलेंडर फटने से दो की मौत: ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र के औद्योगिक इलाके में स्थित आग बुझाने के सिलेंडर बनाने वाली फैक्ट्री में हुए धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई। मंगलवार शाम को फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई और आनन.फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसा फैक्ट्री के बाहरी कैंपस में बने सिलेंडर रिफिलिंग प्लांट में हुआ। जिससे कोई अन्य मजदूर हताहत नहीं हुआ है।
लोनी में सिलेंडर फटने से दो की मौत
लोनी में सिलेंडर फटने से दो की मौत

ट्रोनिका सिटी की सिलेंडर बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ हादसा

मूलरूप से बागपत के खेकड़ा कस्बे के रहने वाले पंकज जैन वर्तमान में दिल्ली के कडक़डूमा इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। पंकज जैन ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर.ए के प्लॉट संख्या-36 में कल्पतरू नाम से आग बुझाने के सिलेंडर बनाने और उन्हें रिफिल करने की फैक्ट्री चलाते हैं। उनकी फैक्ट्री में 35 से 40 मजदूर काम करते हैं। पुलिस का कहना है कि मूलरूप से झारखंड के बुकारों का रहने वाला 45 वर्षीय अमजद पुत्र अनवर खान बीते डेढ़ साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था। अमजद वर्तमान में पावी गांव में रह रहा था। उसके साथ इलायचीपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अरमान पुत्र नवाब भी काम करता था। दोनों फैक्ट्री के सिलेंडर रिफिलिंग एवं बोटलिंग प्लांट में काम करते थे। बताया गया है कि रोजाना की भांति दोनों मजदूर मंगलवार को भी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर फटने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।

दोनों मजदूरों के मिले चतविचात शव

एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य का कहना है कि शाम करीब सवा 4 बजे पुलिस को फैक्ट्री में दो मजदूरों की मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर ट्रोनिका सिटी थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी का कहना है कि सिलेंडर कितने फटे और उनके फटने की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। अंदेशा है कि रिफिलिंग के दौरान हाई प्रेशर के चलते सिलेंडर फटा। पुलिस द्वारा फैक्ट्री मालिक पंकज जैन को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के परिजन अगर कोई तहरीर देते हैं तो केस दर्ज कर आगामी की कार्रवाई की जाएगी। एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के घटनास्थल को सील कर दिया गया है।
WhatsApp Group Join Now