पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर जा रही कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट…

बिजनौर
संवाददाता : अमीन अहमद
Post Views: 36,232 views
थाना शेरकोट क्षेत्र के नेशनल हाइवे 74 पर स्थित संसार सिंह पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब कार पेट्रोल भरवाकर जा रही थी।
सूचना मिलते ही सीओ अंजनी कुमार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल को अस्पताल भेजा। कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे की वजह से कार में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल व्यक्ति नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती है।
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और वाहन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है, और लोग इस घटना को लेकर गहरे शोक में डूबे हुए हैं।