Bijnor News : अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, दो घायल
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, दो घायल
बच्ची की मौत से परिवार में गम का माहौल
News24yard
बिजनौर । मंडावली में एक अनियंत्रित कार ने बच्ची समेत कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। बच्ची की मौत से परिवार में गम का माहौल है।
शाम करीब छः बजे मंडावली निवासी चेतराम की कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार की चपेट में आने से रोड किनारे खड़े विकास, मनदीप व खुशी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें इलाज के दौरान खुशी (11) निवासी दयालवाला की मौत हो गई। वह मंडावली में अपने मौसा के यहां आई थी। कार मंडावली निवासी चेतराम चला रहा था। जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही चेतराम ने नई इक्को कार खरीदी थी। घटना से खुशी के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।