अलीगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार वलीपुरा नहर में गिरी…

WhatsApp Image 2025-01-09 at 12.08.28 PM

बुलंदशहर

विज्ञापन
Baghpat

अमित सक्सेना

Post Views: 36,245 views

अलीगढ़ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में गिर गई। यह हादसा देर रात हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। चश्मदीदों के अनुसार, कार में चार से पांच लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची, जिसमें डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं।

नहर में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई हो रही है। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कार का कोई पता नहीं चल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार के एक सवार को पानी के तेज बहाव में बहते हुए देखा गया, लेकिन उसका भी कोई सुराग नहीं मिल सका है।

राहत कार्य के लिए अब गोताखोरों को बुलाया गया है। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी तक कार का कोई पता नहीं चला है और गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि इस हादसे में लापता हुए लोगों का जल्द से जल्द पता चल सके।

WhatsApp Group Join Now