हापुड़ NEWS : “घर से बाहर खेलने निकला तीन वर्षीय बालक, खुले टैंक में गिरने से हुई दर्दनाक मौत”

WhatsApp Image 2024-11-28 at 1.12.55 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

 

 

 

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कस्तला कासमाबाद में एक छह फीट गहरे खुले टैंक में गिरने से मासूम की मौत हो गई।

 

हापुड़। हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कस्तला कासमाबाद में एक खुले टैंक में गिरने से तीन वर्षीय बालक ध्रुव की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

घटना बुधवार की शाम करीब 4 बजे के आसपास की है, जब तीन साल का बालक ध्रुव पुत्र विपीत घर से बाहर खेलने निकला, लेकिन काफी समय बाद भी वह वापस नहीं लौटा। ध्रुव के माता-पिता ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की। रात करीब 11 बजे के आसपास सूचना मिली कि ध्रुव कासमाबाद के पास एक पड़ोसी के मकान में बने खुले टैंक में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि मकान मालिक का दरवाजा बंद था, और बालक की चप्पल टैंक के बाहर पाई गई। पुलिस ने यह भी जांच की है कि क्या यह हादसा था या कुछ और कारण था। बालक के पिता विपीत पुराने कपड़ों की सिलाई का काम करते हैं, जबकि उसके दादा सुरेंद्र मजदूरी करते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले के सभी पहलुओं पर और जानकारी मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now