मीटर बदलने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, पीड़ित उपभोक्ता ने की शिकायत…

WhatsApp Image 2025-01-13 at 3.43.05 PM

शामली

पंकज उपाध्याय

Post Views: 36,013 views

थानाभवन। नगर के मोहल्ला अस्पताल कॉलोनी निवासी अयूब पुत्र फतेह मोहम्मद ने बिजली विभाग और ठेकेदारों पर मीटर बदलने के नाम पर अवैध वसूली और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। अयूब का कहना है कि 15 दिसंबर को उनके घर का बिजली मीटर बदला गया था, जिसके बदले उनसे एक हजार रुपये वसूले गए। हालांकि, रसीद में 16 मीटर नई केबल डालने का उल्लेख किया गया, जबकि पुरानी केबल ही जोड़ी गई।

अयूब ने आरोप लगाया कि पुरानी केबल जोड़ने के कारण उनके मीटर में स्पार्किंग होने लगी और उसी दिन से उनके घर की बिजली बंद हो गई। जब उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों से संपर्क किया तो किसी ने मदद नहीं की और समस्या का समाधान करने से इनकार कर दिया।

पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से अपील की है कि उनके घर की बिजली तुरंत बहाल कराई जाए और अवैध वसूली तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मामले में विद्युत अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि मीटर बदलने का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। यह मामला अब तक उनके संज्ञान में नहीं आया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार तक उपभोक्ता की बिजली ठीक करा दी जाएगी।

4o

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x