अलीगढ : संपूर्ण समाधान दिवस: 24 शिकायतें दर्ज, 3 का त्वरित निस्तारण…

WhatsApp Image 2025-01-20 at 5.02.39 PM

अलीगढ

विज्ञापन
Baghpat

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,364 views

इगलास तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का नेतृत्व उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी और पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती दीक्षा भवरे ने किया। इस दौरान 24 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 21 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के लिए सौंप दिया गया।

समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित 18, विकास से 2, विद्युत विभाग की 3 और एक अन्य शिकायत दर्ज हुई। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर तहसील मुख्यालय के सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता की। इनमें बन क्षेत्राधिकारी सरव वीर भारती, तहसीलदार रामचंद्र सिंह, नायब तहसीलदार तान्या शर्मा, नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी चौ. बृजेंद्र कुमार सिंह और प्रवीन कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है, ताकि प्रशासनिक सेवाओं में पारदर्शिता और जनता का विश्वास बना रहे।

WhatsApp Group Join Now