अलीगढ : सहकार भारती के 47 वें स्थापना दिवस पर तहसील इगलास में समितियों का गठन..
अलीगढ
संजय भारद्वाज
Post Views: 36,023 views
इगलास : सहकार भारती के 47 वें स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील इगलास में ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीजी धाम स्थित वीरपाल सिंह शाहपुर वाले के कॉलोनी मकान पर किया गया, जिसमें सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप वर्मा और जिला अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष चौधरी बृजमोहन सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और “बिना संस्कार नहीं सहकार, बिन सहकार नहीं उदार” जैसे नारे लगाए। पदाधिकारीयों को शपथ दिलाकर वे सहकार भारती में अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज की प्रगति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को महसूस किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकार भारती का उद्देश्य समाज के पिछड़े और शोषित वर्गों, खासकर किसानों, को स्वावलंबी बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है। इसके अलावा, एनजीओ, फार्मा, और मत्स्य प्रकोष्ठ जैसे विभिन्न प्रकोष्ठों की आय को बढ़ाना भी संगठन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से भारत विश्व गुरु बन सकता है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान मौजपुर चौधरी गुलबीर सिंह ने भी अपने पद के प्रति आस्था और दायित्व निभाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में अशोक कुमार, अमर सिंह, शैलेंद्र चौधरी, सतीश कुमार, बृजमोहन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।