अलीगढ़: बसंत पंचमी पर सैयद बाबा की मजार पर चढ़ाई चादर..?
अलीगढ़
संजय भारद्वाज
Post Views: 36,010 views
इगलास नगर में बसंतोत्सव के अवसर पर सैयद बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने की परंपरा का पालन किया गया। इस वर्ष मजार पर चादर चढ़ाने का सौभाग्य नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती कमलेश शर्मा को मिला। हालांकि, पहले यह जिम्मेदारी तहसीलदार को दी गई थी, लेकिन प्रशासनिक कार्यों के कारण वह बाहर गए थे। तहसीलदार के निर्देशानुसार चेयरमैन कमलेश शर्मा ने नगर पंचायत कार्यालय से ढोल नगाड़ों की धुन पर सैयद बाबा की मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ाई।
इस मौके पर सिविल एण्ड क्रिमिनल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, मेला बसंत पंचमी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह वघेल, चेयरमैन पति हरीश कुमार शर्मा, लिपिक विमल कुमार शुक्ला, के.के. शर्मा, योगेश कुमार, मोहम्मद हनीफ अल्वी, अब्दुल कलाम सैफी, एम.एस. सैफी, मेला महामंत्री नितिन चौधरी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह आयोजन नगर में एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा के रूप में मनाया जाता है। बसंत पंचमी के अवसर पर सैयद बाबा की मजार पर चादर चढ़ाना एक श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस मौके को विशेष रूप से मनाया।