अलीगढ़ NEWS : अखिल भारतीय करणी सेना ने किया प्राचीन शिव मंदिर पर अवैध कब्जे का खुलासा,

WhatsApp Image 2024-12-18 at 2.31.39 PM

अलीगढ़

संवाददाता : योगेश उपाध्याय 

अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को सूचना मिली कि अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित सराय रहमान में एक प्राचीन शिव मंदिर पर अवैध कब्जा किया गया है। यह मंदिर अत्यंत ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था। जानकारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ मंदिर का दौरा किया और मौके पर स्थिति का जायजा लिया।

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मंदिर पर पहुंचने के बाद यह पुष्टि हुई कि मंदिर पर सचमुच अवैध कब्जा किया गया है। इस जानकारी के बाद ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया और उन्हें मौके पर बुलाया। साथ ही, मंदिर की सफाई कार्य भी शुरू कराया गया। सफाई के दौरान मंदिर के अंदर एक शिवलिंग और अन्य मूर्तियों के अवशेष भी मिले, जो गहरी मिट्टी और मलवे के नीचे दबे हुए थे।

साफ-सफाई के दौरान मंदिर में एक शिवलिंग मिला,

जो गहराई तक दबा हुआ था। इसके अलावा, मंदिर परिसर में शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्तियों के भी कुछ अवशेष पाए गए, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि मूर्तियां मंदिर से गायब पाई गईं। इसके साथ ही, मंदिर के घंटों के टूटे हुए टुकड़े और मंदिर की जीर्ण अवस्था भी देखने को मिली।

मंदिर की सिलापट्टिका पर निर्माण की तिथि 09/05/1875 लिखी हुई थी,

जिससे यह प्रमाणित होता है कि यह मंदिर डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। यह साबित हो गया कि पहले इस क्षेत्र में हिंदू परिवार रहते थे, जिन्होंने इस मंदिर का निर्माण किया था, लेकिन बाद में उन परिवारों को मजबूरीवश इस स्थान से पलायन करना पड़ा।

इस घटना के बाद, ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने अपनी पूरी टीम के साथ अपर जिलाधिकारी नगर, अमित कुमार भट्ट से मुलाकात की और उन्हें मंदिर का इतिहास तथा पुराने अभिलेखों के बारे में बताया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मंदिर और उसके परिसर को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और वहां सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने चेतावनी दी

अलीगढ़ को संभल नहीं बनने देंगे’’। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में इस तरह के और भी कई मंदिर हैं जिन पर अवैध कब्जा किया जा चुका है, और अखिल भारतीय करणी सेना की पूरी टीम इन मंदिरों की पहचान कर रही है। उनका लक्ष्य प्रत्येक मंदिर को कब्जे से मुक्त कराना है और यह काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अखिल भारतीय करणी सेना प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी मंदिर को उसकी पवित्रता और गरिमा के साथ बरकरार रखा जाए।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति वीरू भदौरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दीक्षित, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव, राजेंद्र मोहन शर्मा, उमेश कुमार सिंह, भास्कर अग्रवाल, जगमोहन मालवीय, दलबीर सिंह, अजय चौहान, वीपी सिंह, सुरेश गौड़, विवेक यादव, मनु ठाकुर, कपिल गौड़, शुभेन्द्र राजौरिया, भुवनेश राजोरिया, अर्जुन राजपूत, अमित राजपूत, हर्षित राज, आदित्य ठाकुर, सनी राजौरिया, नितिन ठाकुर, सूर्यांश खुराना, कान्हा गुप्ता, सोनू राजपूत, विवेक ठाकुर, शुभम राजपूत, हर्ष बालियान, प्रमोद गौर, संजीव सक्सेना, शरद कुशवाहा और कृष्णा लोधी सहित बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इस घटना ने अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर कब्जे को लेकर

एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। अखिल भारतीय करणी सेना के नेताओं का कहना है कि अगर जल्द ही इस मुद्दे का समाधान नहीं निकाला गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की अपील की और कहा कि किसी भी स्थिति में मंदिरों के प्रति जो घेराव किया जा रहा है, उसे रोका जाना चाहिए।

अखिल भारतीय करणी सेना की यह पहल न केवल मंदिरों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह इस बात का भी संकेत है कि धार्मिक स्थलों के सम्मान और सुरक्षा को लेकर अब कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

window.__oai_logHTML?window.__oai_logHTML():window.__oai_SSR_HTML=window.__oai_SSR_HTML||Date.now();requestAnimationFrame((function(){window.__oai_logTTI?window.__oai_logTTI():window.__oai_SSR_TTI=window.__oai_SSR_TTI||Date.now()}))

WhatsApp Group Join Now