बागपत News : भारत के पहले लेवल थ्री वालीबाल प्रशिक्षक बने अमरजीत सिंह

नशे की लत ने रिश्ते किये शर्मसार (3)

अमरजीत की इस सफलता ने उनके गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है

 

बागपत के नंगला कनवाड़ा गांव के निवासी और सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अमरजीत सिंह खरे ने अंतर्राष्ट्रीय वालीबाल महासंघ (FIVB) द्वारा बैंकॉक में आयोजित लेवल थ्री प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर भारत के पहले लेवल थ्री वालीबाल प्रशिक्षक बनने का गौरव हासिल किया है।

यह प्रशिक्षण 18 से 25 नवंबर तक चला

जिसमें एफआईवीबी के निर्देशक जॉन कैंसल और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता फेंग कुन ने अपनी मार्गदर्शन दी।

पूर्व प्रधान मांगेराम आर्य ने कहा

कि अमरजीत का गांव लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा, और किसान सेवा सहकारी समिति दाहा के पूर्व चेयरमैन सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

अमरजीत सिंह फिलहाल झारखंड के रांची में सीआईएसएफ में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनके समर्पण और मेहनत ने न सिर्फ उनके गांव, बल्कि देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

WhatsApp Group Join Now