पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पशु चोर गिरफ्तार, एक घायल…

शामली
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,245 views
थानाभवन पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में शमशान घाट गौशाला रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ में एक पशु चोर घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी गिरफ्तार किए गए। आरोपितों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के आदेश पर गौकशी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाभवन थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में पुलिस ने कृष्णा नदी पुल पर चैकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर शमशान घाट गौशाला रोड के पास दबिश दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पशु चोरों को घेर लिया। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में फैजान पुत्र इमरान निवासी बघरा थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी थानाभवन भेजा गया। उसके दो साथियों आमिर पुत्र शमीम और मुस्तकीम पुत्र कालू को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने घायल फैजान के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर और घटना में प्रयुक्त पिकअप (बोलैरो UP11CT2191) बरामद की। आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।