अलीगढ़ NEWS : मीट फैक्ट्री के लिए पशुओं के साथ हो रहा अत्याचार, बिना जांच के जाती हैं गाड़ियाँ
अलीगढ़
Yogesh Sharma
थाना तालसपुर् क्षेत्र स्थित मीट फैक्ट्रियाँ एक बार फिर मानवीयता को शर्मसार करने वाली घटना का केंद्र बन चुकी हैं। यहाँ पशुओं को गाड़ी ले भुसे की तरह भर कर लाया जाता है। खुले आम चल रहे इस खेल पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैँ।
पशुओं के साथ हो रहा अत्याचार
तालसपुर स्थित मीट फैक्ट्रियों में छोटे-छोटे पशुओं को बिना किसी सहारे के एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है। इन पशुओं को गाड़ियों मे एक के ऊपर एक लड़ दिया जाता है। गाड़ियों में पशुओं की हालत इतनी दयनीय होती है कि वे दर्द और असुविधा से कराहते रहते हैं।
वहीं जब इस पूरे मुद्दे पर सवाल उठाए गए, तो गाड़ी संचालकों ने अपनी सफाई में बताया कि यह जानवर मीट फैक्ट्रियों तक पहुंचाने के लिए लाए जाते हैं। यह एक व्यवसायिक कार्य है।