बागपत : तहसील समाधान दिवस में 76 शिकायतें दर्ज, 15 का मौके पर समाधान।

बागपत
मोहित शर्मा
Post Views: 36,139 views
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिले की सभी तहसीलों में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस बार 18 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम के चलते समाधान दिवस स्थगित हुआ था। इसके स्थान पर आज समाधान दिवस आयोजित हुआ।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बड़ौत तहसील में शिकायतें सुनीं। यहां कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। खेकड़ा तहसील में अपर जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने 9 शिकायतों में से 2 का समाधान किया। वहीं, बागपत तहसील में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने 32 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 8 का निस्तारण किया गया।
इस दौरान विभिन्न विभागों ने कैंप लगाकर पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और आवास योजना से संबंधित समस्याओं का समाधान किया। जिलाधिकारी ने 13 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही न करें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। इस मौके पर एसडीएम मनीष कुमार यादव, सीएमओ डॉ. तीरथ लाल, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।