बागपत : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, हालत गंभीर…

WhatsApp Image 2025-02-02 at 12.43.35 PM

बागपत

मोहित शर्मा

Post Views: 36,094 views

खेकड़ा रेलवे फाटक के पास शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात शिफ्ट कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेला निवासी महिपाल (पुत्र सौराज) और बड़ागांव निवासी संदीप (पुत्र हरिराम) चांदनी चौक से नौकरी करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी खेकड़ा रेलवे फाटक के पास तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के तुरंत बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खेकड़ा सीएचसी में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद क्षेत्र में इस प्रकार के तेज रफ्तार वाहनों के चलने को लेकर लोग चिंतित हैं और प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now