बागपत: 76वें गणतंत्र दिवस पर रटौल और ढिकोली में ध्वजारोहण, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी वाहवाही..

WhatsApp Image 2025-01-26 at 11.00.45 AM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

बागपत

प्रदीप पांचाल

Post Views: 36,030 views

रटौल कस्बे में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिसाल आर्य आदर्श विद्यालय में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी मुंतजिर चौधरी, ईओ वीरज त्रिपाठी, श्याम सिंह नेता और रटौल चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह परमार ने तिरंगा फहराया।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों द्वारा मंचित आजादी से जुड़े प्रेरणादायक नाटकों ने सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

वहीं, रटौल के प्राथमिक विद्यालय 2 में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रटौल चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह परमार और उनकी टीम ने ध्वजारोहण किया और बच्चों को मिठाई वितरित की। साथ ही, उन्हें गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया।

इसके अलावा, ढिकोली में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां पर पूर्व सैनिकों ने सैनिक भवन पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।

WhatsApp Group Join Now