बागपत : कबड्डी लीग सीजन-1 का भव्य शुभारंभ..

WhatsApp Image 2025-01-31 at 1.04.16 PM

बागपत

विज्ञापन
Baghpat

प्रदीप पांचाल

Post Views: 36,110 views

बागपत कबड्डी लीग सीजन-1 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को मुबारिकपुर गांव में हुआ। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने इस प्रतिष्ठित कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में कुल 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और यह टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलेगा।

के.टी विंग्स टीम के तत्वावधान में आयोजित इस लीग को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देना और उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करना है।

लीग की विजेता टीम को 1,11,111 रुपये की आकर्षक पुरस्कार राशि दी जाएगी, जो खिलाड़ियों को और भी अधिक उत्साहित करेगी। के.टी विंग्स के संस्थापक ने बताया कि यह लीग बागपत में कबड्डी के प्रति दीवानगी को और बढ़ावा देगी।

शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर, मुकेश त्यागी, हमबीर, आशीष सिंह, देवेंद्र त्यागी, श्याम सिंह नेता, आलोक त्यागी, मुनिराज व काशी प्रधान सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now