बिजनौर : कलयुगी माँ ने अपने बेटे का किया सौदा, पुलिस ने किया खुलासा..
बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,014 views
मुरादाबाद : थाना कांठ क्षेत्र के अंतर्गत धामपुर निवासी एक कलयुगी माँ ने अपने ही बेटे का 50 हजार रुपए में सौदा कर दिया। सौदा तय होने के बाद महिला को कम पैसे मिलने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद महिला ने अपने बेटे के गायब होने का झूठा मामला दर्ज करवा दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और चौकाने वाला खुलासा किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें महिला सहित तीन अन्य लोग शामिल थे। महिला की पहचान थाना धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती, चांद मस्जिद के पास निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने यह भी कहा कि इस घिनौने अपराध में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।