बिजनौर : बीपीएम के स्थानांतरण पर एनएमएम संघ ने जताया विरोध, धरने पर बैठे कर्मचारी
बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,046 views
स्योहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में एनएमएम संघ और अन्य कर्मचारियों ने बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) के स्थानांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए अपना रोष प्रकट किया और एक ज्ञापन सीएमओ को भेजा।
एनएमएम संघ के सदस्यों का कहना है कि सीएचसी पर तैनात सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) द्वारा उन पर अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं और जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। इन मामलों की शिकायत कई बार मौखिक रूप से की गई, लेकिन कोई जांच नहीं की गई।
संघ का आरोप है कि सीएचओ की शिकायत के आधार पर बीपीएम का स्थानांतरण नूरपुर कर दिया गया, जो अनुचित है। प्रदर्शनकारियों ने इस स्थानांतरण को रद्द करने की मांग की और कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, धरना जारी रहेगा।
वहीं, सीएचओ ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और संघ द्वारा लगाए गए आरोपों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।
इस बीच, धरने के कारण सीएचसी के कार्य प्रभावित हुए हैं। एनएमएम संघ ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।