बिजनौर: बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत..
बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,014 views
थाना शेरकोट क्षेत्र के हरेवली रोड स्थित गांव नूरपुर छिपरी में एक दुखद हादसा हुआ। बारात में शामिल होकर घर लौट रहे युवक गर्व आर्य की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खम्बे से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गर्व आर्य सात बहनों का इकलौता भाई था। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया।