रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत…?
अलीगढ़
संजय भारद्वाज
Post Views: 36,091 views
अलीगढ़-मथुरा रोड पर बिसाहुली तिराहे के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बस संख्या RJ14PC0354, जो जयपुर डिलक्स डिपो से अलीगढ़ आ रही थी, का चालक नरेंद्र सिंह राठौर निवासी शिव कालोनी, जालाना डूंगरी, जयपुर राजस्थान, बस को चला रहा था। शाम करीब 4:00 बजे बस बिसाहुली तिराहे के पास एक बाइक से टकरा गई, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP85AR9172 था। टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के प्रयासों से मृतक की पहचान दिनेश पुत्र परमानंद, निवासी पब्बीपुर, थाना मांट, जिला मथुरा के रूप में हुई। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। घटना के बाद पुलिस ने बस चालक नरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा उस समय हुआ जब बस और बाइक के बीच अचानक टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार की जान चली गई। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।