Baghpat News : आमने-सामने से आ रही बाइकें टकराई, एक की मौत
आमने-सामने से आ रही बाइकें टकराई, एक की मौत
जिला बागपत में विनयपुर-रटौल के बीच हुआ हादसा
News24yard
प्रदीप पांचाल, बागपत। पूर्वी यमुना नहर पर विनयपुर-रटौल के बीच आमने-सामने से आ रहीं दो बाइकें आपस में टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है।
रटौल निवासी वकील (55) शहीदनगर गाजियाबाद में दुकान है। उनका रटौल में भी मकान है। वह गाजियाबाद के अलावा अक्सर बागपत में भी रहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह वकील अपनी पत्नी शकीला के साथ शहीदनगर से रटौल आ रहे थे। जब वह पूर्वी यमुना नहर पर विनयपुर-रटौल के बीच पहुंचे तो उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में वकील व उनकी पत्नी शकीला और निठोरा जिला बागपत निवासी नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रटौल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने वकील को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।