बिजनौर NEWS : भाकियू ने व्लाक कार्यालय ओर थाने मे विना पर्ची के तोला गन्ना

रटौल गौशाला और रेन बसेरा का एसडीएम ने किया निरीक्षण (2)

बिजनौर

संवाददाता : अमीन अहमद

स्योहारा: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने आज अपने शुगर मिल से संबंधित समस्याओं को लेकर ब्लॉक कार्यालय और थाने पर बिना पर्ची के गन्ना तोलने का विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन के दौरान किसान और भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत ने बताया कि आज के आंदोलन की पूरी तैयारी की गई थी और यह आंदोलन पहले से दी गई चेतावनी के अनुसार शुरू हुआ। उनका कहना था कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, यह आंदोलन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रह सकता है।

चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत ने कहा

कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों पर हर दिशा से उत्पीड़न कर रही है। शुगर मिलें एक महीने से अधिक समय से चालू हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक गन्ने के रेट का कोई स्पष्ट निर्धारण नहीं किया गया है। चुनाव से पहले सरकार ने किसानों से ₹500 प्रति क्विंटल गन्ना रेट का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है।

भाकियू अध्यक्ष ने मांग की

कि सरकार अपने वादों को पूरा करे और मिल की ओर से गन्ना पर्ची की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस आंदोलन में प्रमुख रूप से रामचरण, सिंह गजराम सिंह, विजेंदर त्यागी, भूपेंद्र त्यागी, यशपाल सिंह सहित कई अन्य किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now