गोल्ड मोहर पान मसाला की काला बाजारी ने बढ़ाई दुकानदारों की चिंता…

WhatsApp Image 2025-01-11 at 10.32.50 AM

अलीगढ

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,025 views

इगलास नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गोल्ड मोहर पान मसाला की काला बाजारी एक गंभीर समस्या बन गई है। छोटे दुकानदारों का कहना है कि थोक व्यापारी गुटखा के रेट बढ़ाकर उन्हें माल दे रहे हैं, जिससे वह ग्राहकों को बढ़े हुए दामों पर पान मसाला बेचने को मजबूर हैं। दुकानदारों के अनुसार, गोल्ड मोहर पान मसाला पर काला बाजारी का यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, और लॉकडाउन के दौरान भी इसकी तगड़ी ब्लैक मार्केटिंग हुई थी।

इगलास नगर में पान मसाला व पान मसाले के प्रमुख थोक व्यापारी जैसे हरस्वरूप अग्रवाल, सतीश चन्द्र उर्फ मौसा और जगदीश प्रसाद सहित कई अन्य व्यापारी, पान मसाला की सप्लाई रोककर ग्रामीण क्षेत्रों में महंगे दामों पर पान मसाला बेच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जब इन व्यापारियों को माल की कमी का अहसास होता है तो वे छोटे दुकानदारों को सप्लाई बंद कर देते हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।

कोरोना काल के दौरान पान मसाला और पान मसालों की काला बाजारी ने रिकॉर्ड तोड़ा था, जब 5 रुपए का गुटखा 30 से 40 रुपए में बेचा गया था। अब वही स्थिति एक बार फिर बन रही है। छोटे दुकानदारों के अनुसार, इन थोक व्यापारियों ने इस काला बाजारी से करोड़ों की संपत्ति बना ली है। गोल्ड मोहर गुटखा की कमी इगलास नगर के बाजारों में साफ देखी जा रही है, और इस पर नियंत्रण की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x