बुलंदशहर : जिला पंचायत बोर्ड बैठक में अफसरों की गैरमौजूदगी पर भाजपा विधायक का हंगामा..

बुलंदशहर
अमित सक्सेना
Post Views: 36,114 views
शनिवार को हुई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा उस समय बढ़ गया, जब भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अफसरों की गैरमौजूदगी पर विरोध जताया। बैठक के दौरान विधायक ने अफसरों की मनमानी पर सवाल उठाए और कहा कि किसी भी हालत में अफसरशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी से उन अफसरों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया, जो बैठक में अनुपस्थित रहे।
विधायक ने कहा कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक जनपद के विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है। बैठक में जनपद के सभी प्रतिनिधि मौजूद थे, लेकिन बड़ी संख्या में अफसर अनुपस्थित थे, जो विकास कार्यों के सुचारू संचालन के लिए जरूरी थे।
दूसरी ओर, जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 72 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इन प्रस्तावों में गावों में इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, सीसी रोड, काली रोड और खड़ंजा निर्माण कार्य शामिल हैं। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने की।
अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने कहा कि सभी अधिकारियों को समय से सूचित किया गया था, लेकिन कुछ अधिकारियों ने अपनी अनुपस्थिति का कारण अपने प्रतिनिधियों को भेजना बताया। विधायक की आपत्ति के बाद उन अफसरों को नोटिस भेजे जाएंगे, जो बैठक से नदारद रहे थे।