बुलंदशहर: कपड़ा व्यापारी की दुकान में दबंगों ने की तोड़फोड़, फायरिंग में व्यापारी घायल…

WhatsApp Image 2025-01-22 at 3.24.31 PM

बुलंदशहर

विज्ञापन
Baghpat

अमित सक्सेना

Post Views: 36,220 views

थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में दबंगों द्वारा कपड़ा व्यापारी की दुकान में तोड़फोड़ और फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना के दौरान व्यापारी प्रशांत दुकान पर मौजूद था। आरोप है कि करीब एक दर्जन से अधिक युवक हथियारों और लाठी-डंडों के साथ दुकान में घुसे और तोड़फोड़ करते हुए कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग में एक गोली प्रशांत के हाथ में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रशांत को तत्काल सीएचसी सिकंदराबाद में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पीड़ित के अनुसार, घटना का कारण पुरानी रंजिश है। बताया गया कि एक दिन पहले प्रशांत का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते यह हमला किया गया।

पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घटना से स्थानीय व्यापारियों में रोष है और उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now