हापुड़ NEWS : लाइनमैन की मौत के मामले में अवर अभियंता सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

WhatsApp Image 2024-11-29 at 1.28.54 PM

 

 

 

 

हापुड़

ब्यूरो रिपोर्ट हापुड़
News24yard

जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर के जंगल में फॉल्ट सुधारने गए 23 वर्षीय संविदा कर्मचारी राहुल की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अवर अभियंता सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक राहुल के भाई प्रदीप कुमार निवासी मोहम्मदपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भाई राहुल संविदा पर लाइनमैन के पद पर काम करता था और पिछले कुछ समय से वह सिंभावली बिजली केंद्र पर तैनात था। 24 नवंबर को उसे बहादुरगढ़ बिजली घर पर ड्यूटी पर भेजा गया, जहां दोपहर को वह गांव चांदनेर के जंगल में हाई टेंशन लाइन में फाल्ट सुधारने के लिए गया था। इस दौरान उसे करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now