270 वाहनों के चालान, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित…
सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,060 views
संभल जिले में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देशन में मकर संक्रांति के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। वाजिदपुरम बायपास, चौधरी सराय और गजरौला मार्ग पर भारी वाहनों का डाइवर्जन कर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की गई।
यातायात प्रभारी प्रमोद मान और उनकी टीम ने राजघाट और बबराला स्नान स्थल पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए। हयातनगर कस्बे में अतिक्रमण हटाकर सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालान किया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी 2025) के तहत, सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया और एमवी एक्ट के तहत 270 वाहनों के चालान किए गए। 18 वर्ष से कम आयु के वाहन चालकों के चालान कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई और नियमों का निबंध लिखवाकर हिदायत दी गई।
बदायूं चुंगी और चंदौसी क्षेत्र में वाहन स्वामियों को सर्दियों में कोहरे के दौरान रिफ्लेक्टर टेप की अनिवार्यता बताई गई। पुलिस ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।