अलीगढ़ NEWS : गभाना में गोकशी की घटना, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन…
अलीगढ़
अमित कुमार गभाना
गभाना क्षेत्र में। गोकाशी का मामला सामने आता है। इसके विरोध मे लोगों ने हंगामा किया। हिन्दू रक्षा दल के जिला संयोजक ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैँ।
देर रात गोहत्यारों ने गो काशी की घटना को अंजाम दिया। सुबह गो अवशेष देख कर लोगों ने जमकर विरोध किया। हिन्दू रक्षा दल के जिला संयोजक दिनेश लोधी की कहा कि प्रशासन गोकाशी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही। बीते 48 घंटे में यह दूसरी घटना है, जिससे साफ होता है कि अपराधियों को पुलिस से कोई डर नहीं है।
जानकारी मिलने पर एसपी सिटी अलीगढ़ और सीओ गभाना मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों से बात की और मामले में तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, जिला अधिकारी अलीगढ़ ने गभाना एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस की लापरवाही को लेकर की गई, ताकि घटना के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।