अलीगढ NEWS : गोहत्यारों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए मारकर छुरा..?
अलीगढ
संवाददाता : संजय भारद्वाज
दवंगो ने गाय को काटने का किया प्रयास विरोध करने पर महिला को छुरा मारकर किया घायल,
दवंग गो हत्यारे गर्भवती गाय को जबरन काट रहे थे, इसी दौरान अपनी पालतू महिला ने गाय को काटने का विरोध किया,गोहत्यारों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए छुरा मारकर घायल कर दिया,पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी,पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया,
थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्वा पिलखना मे पालतू गाय को काटने से रोकने पर महिला को चाकू से किया घायल
थाना अकराबाद के कस्वा पिलखना मे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एकघेर मे बँधी चार माह की ज्ञाभन पालतू गाय को काटने की नीयत से 4 लोगों ने जमीन पर गिरा लिया गाय को देख महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया गोहत्यारों ने महिला को पकड़ कर मारना पीटना शुरू कर दिया इतना ही नहीं हत्यारो ने छुरा से महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला घायलहो गयी महिला द्वारा सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घायल महिला को chc अकराबाद भेज दिया है तथा आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिये पुलिस टीम भेज दी है