कार लूटकर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद…

बुलंदशहर
अमित सक्सेना
Post Views: 36,362 views
पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। देर रात मोहम्मदपुर फ्लावर के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश कार मोड़कर भागने लगे, लेकिन आगे रास्ता बंद होने के कारण वे पुलिस के चंगुल में फंस गए। खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान रमन पाठक, आकाश गिरी और शिवम सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, नगदी, लूटी गई कार और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने 16 जनवरी को अरनिया क्षेत्र में वैगनआर कार और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। मुठभेड़ और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पम्मी चौधरी व अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।