बुलंदशहर NEWS : जिला बार एसोसिएशन का चुनावी शोर हुआ शुरू,

WhatsApp Image 2024-12-13 at 5.25.50 PM

बुलंदशहर

संवाददाता:अमित सक्सेना

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शोर आज से शुरू हो गया है। सबसे पहला नामांकन पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता सुमन सिंह राघव ने किया। पूरे लाव लश्कर और ढोल नगाड़ों के बीच आज दोपहर करीब एक बजे उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। आज शाम तक कई अन्य पदों के लिए भी नामंकन दाखिल हो सकते हैं।

कल एल्डर्स कमेटी को सौंप दिया था चार्ज

बृहस्पतिवार को एल्डर्स कमेटी को चार्ज सौंप दिया गया। दोनों पक्षों की ओर से की गई चुनाव की घोषणा के आधार पर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 18 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को एल्डर कमेटी को चार्ज सौंप दिया था। एल्डर कमेटी की ओर से एसोसिएशन के चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 13 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जाएगा। जबकि दोपहर साढ़े तीन से चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही 18 दिसंबर की सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा और मतदान के बाद ही मतगणना शुरू की जाएगी।

तय की गई जमानत राशि

अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए 20 हजार, महासचिव पद के लिए 18 हजार और स्टेशन शुल्क के लिए 2500 रुपये जमानत राशि का शुल्क निर्धारित किया है। अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए 13 दिसंबर को नामांकन किया जाएगा। साथ ही घोषणा की कि यदि कोई और अवैधानिक कमेटी चुनाव कराने के लिए प्रयास करती है या कोई नामांकन करता है सदस्यता समाप्त करने के लिए बार काउंसिल को पत्र जारी किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव ने बताया कि राजाशील कुमार, अनुराग चौधरी, उपेंद्र शर्मा और उनके पास न तो बार काउंसिल की ओर से कोई सूचना है और न ही उन्हें काउंसिल का कोई आदेश तामील किया गया है।

दूसरे पक्ष की ओर से भी की गई चुनाव की घोषणा

अधिवक्ता राजाशील कुमार ने खुद को कार्यवाहक अध्यक्ष बताते हुए एल्डर्स कमेटी गठित की। इस दौरान कमेटी में रामपाल सिंह, दलेल सिंह सिरोही, गजराज सिंह वर्मा, कृपाल सिंह यादव, राकेश दीक्षित, तेजपाल सिंह को शामिल किया गया। साथ ही एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा की है। राजाशील कुमार के मुताबिक 13 दिसंबर को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नामांकन किए जाएंगे। साथ ही 16 दिसंबर को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी। जबकि 19 दिसंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा। राजाशील कुमार ने बताया कि अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा और सचिव पवन कुमार निम का निष्कासन बरकरार है।

WhatsApp Group Join Now