संभल NEWS : प्राचीन धरोहरों के संरक्षण हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा-निर्देश

WhatsApp Image 2024-12-26 at 10.33.54 AM

खलील मलिक संभल
Post Views: 1,553 views
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम के साथ प्राचीन धरोहरों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने फिरोजपुर का किला, छेमनाथ तीर्थ, तोता मैना की कबर और राजपूत काल की बावड़ी जैसी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक विरासतों का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
Baghpat

इस निरीक्षण में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इन धरोहरों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन ऐतिहासिक स्थलों की सही देखभाल और संरक्षण न केवल हमारे इतिहास को बचाए रखता है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देता है।

फिरोजपुर किला, छेमनाथ तीर्थ और अन्य ऐतिहासिक स्थलों के बारे में उन्होंने आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम से जानकारी प्राप्त की और इन स्थलों के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इस पहल को जिले की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस भ्रमण में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम के अलावा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now