बागपत NEWS : फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक
बागपत
संवाददाता : प्रदीप पांचल
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत किसानों की रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि, राजस्व और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की जानकारी को
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ एकत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल किसानों को सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभ सीधा और प्रभावी तरीके से प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसानों की भूमि, फसलों और व्यक्तिगत विवरणों को समेकित कर फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाएगी, जिसके लिए ग्राम स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा
कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएं और इसकी जानकारी किसानों तक व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शिविरों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए और प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू किया जाए। उनका कहना था
कि किसानों से सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना प्राथमिकता होनी चाहिए और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने कहा, “एग्रीस्टैक के तहत डिजिटल रजिस्ट्री से किसानों को उनके फसलों के लिए बाजार, ऋण, बीमा और तकनीकी सहायता प्राप्त करने में सुविधा होगी।” बैठक में अधिकारियों ने अपनी कार्य योजनाएं प्रस्तुत की और जिलाधिकारी को प्रगति रिपोर्ट सौंपी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करने की हिदायत दी।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव और सभी उपजिलाधिकारी भी मौजूद रहे।