जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की…
बागपत
प्रदीप पांचाल
Post Views: 36,087 views
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में साप्ताहिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य जनपद में चल रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करना था।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार होना चाहिए, जिससे उनका लाभ आम जनमानस तक पहुंचे और सामाजिक कल्याण में योगदान मिले। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परियोजनाओं में कोई विलंब न हो और सभी कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएं।
बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, और अन्य बुनियादी विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाना है और इसे प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।