MATHURA NEWS : जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यां का किया शिलान्यास

WhatsApp Image 2024-12-23 at 5.36.03 PM

जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यां का किया शिलान्यास

News24yard

चौधरी हरवीर सिंह, मथुरा  

जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने विकास खंड गोवर्धन के ग्राम पंचायत सोंख देहात के नगला आशा में सीसी (कॉंक्रिट कवरिंग) निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य की अनुमानित लागत 24 लाख रुपये है, जो क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामवासियों और क्षेत्रीय नेताओं द्वारा माननीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।

नगला आशा की समस्त सरदारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का 151 फीट लंबा सफा बांधकर भव्य स्वागत किया। यह सम्मान गांववासियों के प्रति उनकी निष्ठा और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रति आभार का प्रतीक था। किशन चौधरी ने कहा कि वह अपने क्षेत्रवासियों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, 25 तक कभी भी विकास कार्यों को इधर-उधर भटकने नहीं दूंगा। जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें मैं पूरी तरह से पूरा कर दूंगा। मैं वोट मांगने नहीं, विकास मांगने आया हूं। जब मैं जिला पंचायत सदस्य चुनाव में लड़ा था, तब मैंने वोट मांगा था, और आज मैं विकास के लिए यहां आया हूं।” कार्यक्रम के समापन पर चौधरी ने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हमेशा उनके बीच रहकर उनके विकास के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने इस मौके पर लोगों से आह्वान किया कि वे सभी मिलकर इस विकास कार्य में सहयोग करें और क्षेत्र की समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करें।

WhatsApp Group Join Now