DM और SP ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई
खलील मलिक संभल
Post Views: 1,300 views
उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में थाना धनारी पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
थाना समाधान दिवस के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे अधिकारियों के सामने रखा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग के अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामलों पर चर्चा की।
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को प्रशासन से सीधे संपर्क में लाना और उनके मुद्दों का त्वरित समाधान करना है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा और उनके अधिकारों की रक्षा की जाएगी।