गाजियाबाद में शीतलहर के कारण कुत्ते हो रहे हिंसक…?

WhatsApp Image 2024-12-31 at 2.25.10 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

Post Views: 36,092 views

गाजियाबाद में शीतलहर के चलते आवारा कुत्ते हिंसक हो गए हैं, जिससे शहर में कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं। पिछले 24 घंटों में कुत्तों ने 516 लोगों को काट लिया, जिसके बाद उन्हें एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगवानी पड़ी। जिला एमएमजी अस्पताल के एआरवी सेंटर के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, नवंबर महीने में 2028 लोगों ने एआरवी लगवाई थी, वहीं दिसंबर के पहले 30 दिनों में यह संख्या बढ़कर 2322 तक पहुंच गई है। शीतलहर के चलते जहां लोग अपने घरों में रजाई में घुसे हुए हैं, वहीं आवारा कुत्ते इधर-उधर घूमते हुए हिंसक हो गए हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं।

सोमवार सुबह सदी के बाद एमएमजी अस्पताल में एआरवी सेंटर के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगीं, जहां दोपहर 2 बजे तक लोगों को एआरवी दी गई। अस्पताल प्रशासन ने लोगों को कुत्तों से बचने और अपने आसपास सतर्क रहने की अपील की है।

गाजियाबाद में बढ़ते कुत्तों के हमलों और एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन की जरूरत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने की बात की है।

WhatsApp Group Join Now