बुलंदशहर NEWS : नशे की लत ने रिश्ते को किया तार-तार…..
बुलंदशहर
बुलंदशहर संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव नत्थूगढ़ी में नशे के आदि भतीजों व पोते ने शराब पीने से मना करने पर रिश्ते में लगने वाले बुजुर्ग को ही पीट-पीटकर मार डाला।
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव नत्थूगढ़ी के रहने वाले प्रेमवीर (68) शनिवार रात टयूबवेल पर थे। मिली जानकारी के अनुसार रात में ही प्रेमवीर के भतीजे और रिश्ते में लगने वाला पोता भी ट्यूबवेल पर पहुंच गए और शराब पीने की तैयारी करने लगे, लेकिन जैसे ही बुजुर्ग प्रेमवीर ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो गुस्साए भतीजों और पोते ने पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया, वहीं अधमरा होकर प्रेमवीर गिर गए तो आरोप है कि घबराकर आरोपियों ने उन्हें मार दिया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर प्रेमवीर के परिजन घटना स्थल की ओर दौड़े और लहूलुहान प्रेमवीर को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बहू ने तीन आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर
गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक के अनुसार बुजुर्ग प्रेमवीर की पुत्रवधू सुमन ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार भेजे जाने तक तीसरा आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
नशा हावी, मौज-मस्ती में रूकावट नहीं बर्दाश्त
नशा आदमी के दिमाग पर कितना हावी हो जाता है और वो रिश्तों को भी दरकिनार करने के लिए आदमी को मजबूर कर देता है। रिश्तों को बचाने की खातिर आज भी कुछ लोग अपना सब कुछ समपर्ण करने को तैयार रहते हैं। इसके बावजूद भी ऐसे कुछ लोग इस समाज में हैं जो अपनी मौज-मस्ती में रोड़ा बनने पर अपने रिश्तों का खून करने से नहीं चूंकते। इस केस में ऐसा ही कुछ सामने आया है।
डीएसपी ने घटना स्थल का किया दौरा
गुलावठी में हुए इस मर्डर केस का मामला परिवार से जुड़ा हुआ हैं, इसलिए कुछ गांव वाले और रिश्तेदार, इस मामले में समझौता कराने की जुगत में लगे हुए हैं। हालांकि डीएसपी पूर्णिमा सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया है। सो पुलिस में मामले का संज्ञान आने के बाद संभवतः अब यह मामला कोतवाली स्तर से न निपटकर अदालत तक भी पहुंच सकता है।