बिजनौर NEWS : पुलिस खौफ के चलते बदमाश ने मां के साथ थाने पहुंचकर किया सरेंडर…

WhatsApp Image 2024-12-25 at 2.10.24 PM

बिजनौर

संवाददाता : अमीन अहमद 

फरार बदमाश ने पुलिस के खौफ के चलते थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। बदमाश शुभम, जो एक फिल्मी कलाकार के अपहरण मामले में फरार था,   एनकाउंटर के डर से अपनी मां के साथ थाने में आत्मसमर्पण किया। यह घटना थाना कोतवाली शहर की है, जहां शुभम ने पुलिस के सामने हाथ उठाकर सरेंडर किया।

बदमाश शुभम को पुलिस ने फिल्मी कलाकार के अपहरण के मामले में आरोपी बनाया था, और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। अब तक इस मामले में बिजनौर से 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शुभम के सरेंडर के बाद पुलिस को राहत मिली है, क्योंकि वह एक लंबे समय से फरार था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।

पुलिस अधिकारियों ने इस सरेंडर को महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

You Might Be Missed