बिजली विभाग की लापरवाही, शिकायतों के बावजूद सही बिल नहीं आया…

बागपत
प्रदीप पांचाल
Post Views: 36,247 views
पूरनपुर नवादा गांव के निवासी विनोद कुमार ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ शिकायत की है। उनका आरोप है कि 14 नवम्बर 2024 को मीटर रीडिंग 1698 होने के बावजूद बिजली विभाग ने ₹6229 का बिल भेजा, जबकि 14 नवम्बर से 7 जनवरी 2025 तक की रीडिंग 215 होने के बाद ₹66218 का बिल जारी किया गया।
विनोद कुमार ने गाजियाबाद के धारीपुर बिजलीघर में कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी पैसे लेकर बिल सही करते हैं। इस मामले में विनोद के बेटे दीपक ने भी आरोप लगाया कि बिजलीघर के कर्मी बिल सुधारने के नाम पर ₹500 की मांग कर रहे हैं।
इस पूरे मामले पर बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, जिससे पीड़ित परिवार में नाराजगी और बढ़ गई है। उनका कहना है कि विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। अब देखना यह है कि बिजली विभाग इस गंभीर आरोप के बाद क्या कार्रवाई करता है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं।