फर्जी डॉक्टर बना 15 बकरियों का कातिल, पशुपालक ने थाने में दी तहरीर…

WhatsApp Image 2025-01-05 at 12.45.09 PM

बिजनौर

अमीन अहमद

Post Views: 36,161 views

एक पशुपालक ने फर्जी डॉक्टर और उसके सहयोगियों पर 15 बकरियों की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार शाम की है, जब ग्राम गदनपुरा निवासी कलवा पुत्र कुंदन सिंह ने अपनी एक बकरी की तबियत बिगड़ने पर सरकारी नंबर 1962 पर कॉल किया। इसके बाद पशु चिकित्सक की टीम कलवा के घर पहुंची, लेकिन आरोप है कि टीम में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, केवल गाड़ी चालक अंकित और सहयोगी गौतम ने ही बकरियों को इंजेक्शन लगा दिया।

कलवा का कहना है कि इंजेक्शन लगते ही उसकी 15 बकरियों के प्राण निकल गए। पीड़ित ने बताया कि गौतम, जो खुद को पशु चिकित्सक बता रहा था, ने अपनी आधी-अधूरी जानकारी के चलते उसे भारी नुकसान पहुँचाया। इस घटना से कलवा को तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पशुपालक ने इस मामले की शिकायत हीमपुरदीपा थाने में दी है और गौतम और अंकित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वह मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं। वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

यह घटना सरकारी नंबर पर कॉल करने के बावजूद असली डॉक्टर की गैरमौजूदगी पर सवाल खड़ा करती है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now