बागपत NEWS : किसानो मे बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप…

WhatsApp Image 2024-12-24 at 4.16.53 PM

बागपत

संवाददाता  :  मोहित शर्मा

हाईटेंशन लाइन मे आया फाल्ट सरकारी ट्यूबवेल की सप्लाई बाधित

चार दिन से किसानो को नही मिला फसल के लिए पानी

हचौड़ा गांव के जंगलों में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 96 एलजी का एचटी लाइन का तार पिछले चार दिनों से टूटा हुआ है, जिससे गोना और लहचौड़ा गांव के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा। खेतों में आलू और गेहूं की फसलें सूखने की कगार पर हैं, जिससे किसान बेहद परेशान हैं।

किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को रटौल बिजलीघर पर प्रदर्शन किया और एक शिकायत पत्र विभाग को सौंपा। प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है कि बार-बार बिजलीघर पर सूचना देने के बावजूद लाइन की मरम्मत नहीं की गई है।

फसलों को भारी नुकसान की आशंका

किसानों का कहना है कि फसलों को समय पर पानी नहीं मिलने के कारण उनकी पैदावार बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही तार ठीक नहीं किया गया तो फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी।

किसानों की मांग

प्रदर्शन में रणवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, मेघनाथ, नीटू, अशोक समेत अन्य किसान मौजूद रहे। उन्होंने मांग की है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द लाइन की मरम्मत कराए, ताकि उनकी फसलों का नुकसान न हो। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

विभागीय जवाबदेही पर सवाल

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस समस्या के समाधान में देरी से उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। किसानों ने अपील की है कि प्रशासन मामले का संज्ञान ले और जल्द कार्रवाई करे।

WhatsApp Group Join Now