किसान आंदोलन: सरकार से वादे न पूरा होने पर शामली में धरना प्रदर्शन…

WhatsApp Image 2025-01-08 at 1.52.59 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

शामली

पंकज उपाध्याय

Post Views: 36,074 views

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सरकार द्वारा किए गए वादों की अवहेलना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने क्लक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि 2020 में कृषि कानूनों को लेकर हुए आंदोलन के बाद सरकार ने जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं, जिसके कारण किसानों में आक्रोश बढ़ गया है।

मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों सदस्य शामली जिले के क्लक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार से किए गए वादों को याद दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

किसानों की मुख्य मांगों में सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटी के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में गन्ने के मूल्य में वृद्धि कर प्रति क्विंटल 500 रुपए घोषित करने, और गन्ने के भुगतान को डिजिटल माध्यम से जोड़ने की मांग शामिल है। इसके अलावा, किसानों ने ऋणग्रस्तता और किसानों की आत्महत्या की समस्याओं का समाधान करने के लिए व्यापक ऋण माफी की भी मांग की।

किसानों का कहना है कि सरकार ने उन्हें जो वादे किए थे, वह आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। वे बार-बार विरोध प्रदर्शन कर सरकार को उनके वायदों की याद दिलाने का प्रयास करते हैं, लेकिन सरकार लगातार किसान विरोधी रवैया अपनाए हुए है। किसानों का आरोप है कि सरकार उनके मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है और उनके सब्र का बांध टूट चुका है।

धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों किसान उपस्थित रहे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की जातीं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

WhatsApp Group Join Now