बुलंदशहर से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट..
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। सीएनजी स्टेशन पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद पेट्रोल पंप पर खड़े लोग तेजी से वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मियों की सूझबूझ के कारण आग पर महज 2-3 मिनट में काबू पा लिया गया। यह घटना जहांगीराबाद कोतवाली से महज 100 मीटर और अग्निशमन विभाग से 50 मीटर की दूरी पर हुई। आग के तुरंत बाद वहां खड़े स्थानीय लोग और वाहन मालिकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बचाई कई जानें
पेट्रोल पंप के मालिक डॉ. अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि सीएनजी कम्प्रेशर के पास लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग लगते ही पंप के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई और सबसे पहले पेट्रोल, डीजल, और सीएनजी की मशीनों को इमरजेंसी स्टॉप से बंद कर दिया, जिससे बड़ा खतरा टल गया। इसके बाद पंप पर लगे अग्निशमन यंत्रों से कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।
आग से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पंप कर्मचारियों की तत्परता से यह हादसा टल गया।