हास्पिटल के पैनल बाक्स में लगी आग, कोई हताहत नही

Fire broke in hospital
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

हास्पिटल के पैनल बाक्स में लगी आग, कोई हताहत नही

न्याय खंड एक में एमिकेयर हा​स्पिटल की घटना

इंदिरापुरम। न्याय खंड एक ​स्थित एमिकेयर हा​स्पिटल के पैनल बाक्स में देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते काबू पाए जाने से बड़ा हादसा टल गया।

Fire broke out in hospital

एमिकेयर हा​​स्पिटल के पैनल बाक्स में रात दो बजे आग लग गई। आग लगने से हा​स्पिटल में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना पुलिस व दमकल कर्मियों को दी गई।

सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ी पानी ये आग पर काबू पाया। पुलिस व दमकल कर्मियों ने दस मरीज व अस्पताल स्टाफ को बाहर निकाला। करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

अग्नि शमन अ​धिकारी राहुल पाल का कहना है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारं​भिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है।

 

WhatsApp Group Join Now