पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, दो गिरफ्तार..?

बिजनौर
विज्ञापन
अमीन अहमद
Post Views: 36,360 views
धामपुर थाना क्षेत्र के पोषक नदी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। लूट की योजना बना रहे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में ब्रजेश नामक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से एक और साथी को भी पकड़ा गया, जबकि दो बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल से दो अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, और एक बाइक बरामद की है। बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।