Baghpat News : घर के बाहर खड़े युवक पर की फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

घर के बाहर खड़े युवक पर की फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

घर के बाहर खड़े युवक पर की फायरिंग
घर के बाहर खड़े युवक पर की फायरिंग

News24yard 

राजेश शर्मा, बागपत चांदीनगर के ढिकोली गांव में घर के बाहर खड़े एक युवक पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी। पीड़ित ने गांव के दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

ढिकोली निवासी मोहित उर्फ छोटू पुत्र मांगेराम का कहना है कि एक माह पहले बाइक हटाने को लेकर उनकी गांव में रहने वाले दो युवकों से कहासुनी हो गयी थी। तब से दोनों युवक उनसे रंजिश रखते थे। शाम के समय वह घर के बाहर खड़े थे। तभी दोनों युवक बाइक से वहा पहुंचे। दोनों ने गाली गलौच करते हुए उनपर फायरिंग कर दिया। गोली उनके कान के पास से गुजर गई। वह शोर जान बचाने के लिएघर की ओर भागे। तभी दोनोंयुवकों ने तंमचे की बट मारकर उन्हेंघायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों को एकत्र हुआ देखकर युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

तहरीर के आधार पर मुकदमा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। – राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी

 

WhatsApp Group Join Now