सेवानिवृत्त शिक्षक की सेवा पंजिका की होगी फोरेंसिक जांच

सेवानिवृत्त शिक्षक की सेवा पंजिका की होगी फोरेंसिक जांच

कोर्ट के आदेश पर डीआईओएस ने एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

जांच रिपोर्ट न देने पर प्रबंध समिति का एकाकी परिचालन करने की चेतावनी

News24yard

प्रवीण वशिष्ठ, बागपत। हजारीलाल मैमोरियल इंटर कॉलेज खैला के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक सेवकराम बंसल की सेवा पंजिका की फोरेंसिक जांच होगी। कोर्ट के आदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य व प्रबंधक को सात दिन में जांच कर रिपोर्ट स्वयंं उपस्थित होकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। सात दिन में रिपोर्ट उपलब्ध न कराने पर विद्यालय का संचालन एकाकी परिचालन कराया जाएगा।

सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक सेवक राम का आरोप था कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद उनकी सेवा पंजिका में छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने सेवा पंजिका की जांच कराने के लिए उच्च न्यायालय में रिट दायर की थी। शिक्षक का कहना था कि शिकायत करने के बाद उनके प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने 22 नवंबर 2024 को विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को कार्रवाई न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मगर बार-बार पत्राचार करने के बाद •ाी प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने शिक्षक की सेवा पंजिका की जांच नहीं कराई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक 14 फरवरी को प्रबंधक व प्रधानाचार्य को सात दिन में शिक्षक की सेवा पंजिका की फोरेंसिक जांच कराकर व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। सात दिन में जांच रिपोर्ट न देने पर विद्यालय का एकाकी परिचालन कराने की चेतावनी दी है।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x